भारत ने साल 2015 में जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए पेरिस समझौते के बाद से स्वच्छ ऊर्जा संसाधनों की ओर तेजी से कदम बढ़ाए है | इससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसार भी बढ़े |
इस समय ट्रांपोर्ट ,एग्रीकल्चर ,कंस्ट्रक्शन ,फॉरेस्ट्री व मैनुफैक्टरिंग डिपार्टमेंट में इन पेशे वरों की सबसे ज्यादा मांग है | इसके अलावा रीसाइक्लिंग ,ग्रीनहाउस गैस प्रदुषण नियंत्रण और जल संरक्षण ,सोलर पीवी ,जैव इर्धन में पेशेवरों की जरुरत है |
प्रमुख
संस्थान
>>
2022 तक सौर व पवन ऊर्जा के
क्षेत्र में संभावित रोजगार
कंस्ट्रक्शन एंड कमीशनिंग
151560 ꘡ 3600
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
डिज़ाइन एंड प्रीकन्सट्रक्शन
81650 ꘡ 660
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
ऑपरेशंस एंड मेन्टेनेंस
49147 ꘡ 29963
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
- उज्ज्वल है भविष्य
- कौशल विकाश कार्यक्रमों को बढ़ावा
- किन विभागों में मिलेंगे रोजगार
इस समय ट्रांपोर्ट ,एग्रीकल्चर ,कंस्ट्रक्शन ,फॉरेस्ट्री व मैनुफैक्टरिंग डिपार्टमेंट में इन पेशे वरों की सबसे ज्यादा मांग है | इसके अलावा रीसाइक्लिंग ,ग्रीनहाउस गैस प्रदुषण नियंत्रण और जल संरक्षण ,सोलर पीवी ,जैव इर्धन में पेशेवरों की जरुरत है |
- किन्हें मिनेगा रोजगार
- कैसे पाएं प्रवेश
- इस क्षेत्र में 12 वीं के बाद संबंधित स्ट्रीम में बीटेक स्तर के पाठ्यक्रम कई विश्वविद्यालयो में मौजूद है | विज्ञान वर्ग में 60 फीसदी अंको के साथ 12 वीं पास विद्धार्थी इन कोर्स में प्रवेश ले सकते है | प्रवेश जीईई प्रवेश परीक्षा पास करने और मेरिट के आधार पर मिलता है | इसके अलावा 12 वीं के बाद डिप्लोमा स्तर के कई तरह के पाठ्यक्रम भारतीय संस्थानों में कराए जाते हैं |
- किसी भी विषय से ग्रेजुएट ,इंजीनियरिंग के छात्र इसमें विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित पिजी डिप्लोमा , मास्टर स्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं |
- सौर और पवन ऊर्जा के राष्ट्रीय संस्थानों से इस क्षेत्र से संबंधित डिग्री व डिप्लोमाधारक इनके प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं | नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर सोलर एनर्जी (NISE )संस्थान ,सूर्यमित्रा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में सर्टिफिकेट धारक और अनुभवी उम्मीदवारो को प्रशिक्षण देता है|
·
टेरी स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज
·
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर एनर्जी , हरियाणा
·
युनिवेर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज
·
सेंटर ऑफ़ एनर्जी स्टडीज ,आई आई टी , नई दिल्ली
·
इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर टेक्नोलॉजी ,पश्चिम बंगाल
·
सरदार पटेल रिन्यूएबल एनर्जी रिसर्च इंस्टिट्यूट
·
वर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबल एनर्जी,महाराष्ट्र
·
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ विंड एनर्जी ,तमिलनाडु
- कमाई के बेहतर मौका
2022 तक सौर व पवन ऊर्जा के
क्षेत्र में संभावित रोजगार
कंस्ट्रक्शन एंड कमीशनिंग
151560 ꘡ 3600
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
डिज़ाइन एंड प्रीकन्सट्रक्शन
81650 ꘡ 660
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
ऑपरेशंस एंड मेन्टेनेंस
49147 ꘡ 29963
सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा
No comments:
Post a Comment